Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में नौकरी लगवाने के नाम पर 11 लाख की ठगी, कांग्रेस...

रोहतक में नौकरी लगवाने के नाम पर 11 लाख की ठगी, कांग्रेस नेता समेत 3 पर मामला दर्ज

रोहतक के निंदाना गांव के युवक को गृह मंत्रालय में क्लर्क लगवाने का झांसा दिया था। आरोपित दीपक ठाकुर दिल्ली कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव रह चुका है। इस केस में पिता और छोटा भाई भी नामजद हैं।

रोहतक। रोहतक के एक युवक को सरकारी नौकरी का मोह भारी पड़ गया। महम क्षेत्र के निंदाना गांव के एक युवक के साथ सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 11 लाख की ठगी हुई है। ठगी का आरोप भी और किसी पर नहीं बल्कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव दीपक ठाकुर पर लगा है। जिसने युवक को वरगलाए रखा और पैसे ऐंठते रहे। महम थाना में इस बारे में पीड़ित युवक राजकुमार की शिकायत पर कांग्रेस नेता दीपक ठाकुर, भाई रवि और पिता वेदपाल पर केस दर्ज हुआ है।

कांग्रेस नेता दीपक ठाकुर पर आरोप है कि उसने राजकुमार को अपने रसूख से गृह मंत्रालय में क्लर्क लगवाने का झांसा दिया। राजकुमार और उसके चचेरे भाई अंकित को नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 11 लाख रुपये ले लिए। वहीं जब दो साल तक भी आरोपित राजकुमार और उसके चचेरे भाई को नौकरी नहीं लगवा सका तो उसे ठगी का शक हुआ। इसके बाद उसने रोहतक पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। राजकुमार का कहना है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपित अब उसे धमकी दे रहे हैं। वहीं दिल्ली में खान मार्केट के उस घर को भी बेचकर जा चुके हैं जिसमें उनकी मुलाकात हुई थी।

शिकायतकर्ता राजकुमार ने बताया कि वो दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। वहां वर्ष 2021 में एक कार्यक्रम में उसकी मुलाकात दीपक ठाकुर से हुई थी। उस समय दीपक ठाकुर दिल्ली कांग्रेस का प्रदेश सचिव था। दीपक ने अपने रसूख का हवाला देकर उसे गृह मंत्रालय में क्लर्क लगवाने की बात कही। इसके बाद राजकुमार और उसके चचेरे भाई अंकित को नौकरी लगवाने के नाम पर 11 लाख रुपये महम में आकर लिए। राजकुमार के अनुसार वो दीपक ठाकुर के साथ आइटीओ के पास कांग्रेस दफ्तर में भी घूमा था।

शिकायतकर्ता राजकुमार के अनुसार जून 2023 में वो दीपक ठाकुर के घर पर पंचायत लेकर गए थे। तब दीपक ठाकुर के भाई रवि और पिता वेदपाल ने 11 लाख रुपये ब्याज समेत लौटाने का वादा किया था। लेकिन कुछ समय बाद ही वो सभी अपना दिल्ली के खान मार्केट वाला घर ही बेचकर कहीं और चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular