Saturday, November 23, 2024
HomeहरियाणाChaudhary Devi Lal University : सीडीएलयू में 5 जून से दाखिला प्रक्रिया...

Chaudhary Devi Lal University : सीडीएलयू में 5 जून से दाखिला प्रक्रिया होगी आरंभ

Chaudhary Devi Lal University Admission : चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दाखिलों से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यूजी  दाखिलों के लिए इच्छुक आवेदक 5 जून से लेकर 5 जुलाई तक विभिन्न कोर्सों में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने बताया  कि  शैक्षणिक सत्र 2024-25 से बैचलर ऑफ परफोरमिंग आर्टस के तहत थियेटर टीवी तथा सिनेमा प्रोग्राम प्रारंभ किया है जिसमें 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए 30 सीटों का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त एम.ए. समाज शास्त्र, पी.जी. डिप्लोमा इन योगा तथा सर्टीफिकेट कोर्स इन पंजाबी कोर्स भी शुरू करने का फैसला लिया है। कुलपति ने कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालय 21 यू.जी. कोर्स, 32 पी.जी. कोर्स, एक पी.जी. डिप्लोमा इन योगा, 2 सर्टीफिकेट कोर्स संचालित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले जहां कैम्पस में विद्यार्थियों की संख्या मात्र 2500 के आसपास थी, वर्तमान में कैम्पस में विद्यार्थियों की संख्या 5600 और आने वाले समय में यह संख्या बढ़ कर 6500 होने की उम्मीद है।

कुलपति ने कहा कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा ने नैशनल एजूकेशन पोलिसी-2020 को प्रभावी ढंग से लागू करने में भी प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभाई और प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि एनईपी आधारित 15 प्रोग्राम विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रैजुएट स्टीडस में चलाए जा रहे हैं। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का डिजीटलाईजेशन का कार्य पूरा हो चुका है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular