अधिकारियों के मुताबिक, सोलन में धरमपुर और परवानू के बीच कोटी के समीप चकी मोड़ पर भूस्खलन के बाद मार्ग का 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह से भूस्खलन के मलबे से ढक गया।
उन्होंने बताया कि करीब नौ घंटे की मशक्कत के बाद एक तरफ की सड़क को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया था लेकिन बारिश की वजह से मिट्टी खिसकनी शुरू हो गई, जिसके बाद मार्ग को फिर से बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने की वजह से शिमला और सोलन के लिए जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
Punjab, नाबालिक बेटी से रेप की कोशिश, मामला दर्ज
वहीं, उधर, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बाढ़ प्रभावित इलाके कुल्लू और मनाली के दौरे के दौरान लोक निर्माण विभाग (पीडब्लयूडी) के सचिव और प्रमुख अभियंता की गैरमौजूदगी पर बुधवार को नाराजगी जताई
ठाकुर ने यहां एक बयान जारी कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए लोकसभा सत्र में भाग नहीं लिया लेकिन उनके दौरे पर मुख्य अधिकारियों की गैरमौजूदगी बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
Chandigarh Shimla Highway, हिमाचल प्रदेश के सोलन में भूस्खलन से शिमला को चंडीगढ़ से जोड़ने वाला नेशनल हाइवे अवरुद्ध हो गया। मार्ग अवरुद्ध होने से इस पर फलों से लदे 100 ट्रक व बस समेत कई अन्य वाहन फंस गए हैं।