Wednesday, January 14, 2026
Homeपंजाबचंडीगढ़ के निवासियों को लगेगा झटका, महंगी होगी बिजली!

चंडीगढ़ के निवासियों को लगेगा झटका, महंगी होगी बिजली!

चंडीगढ़, पानी के बाद अब चंडीगढ़ के लोगों को बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी का झटका लगने वाला है। 1 अगस्त से बिजली के दाम बढ़ने वाले हैं। प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग की याचिका पर सुनवाई के बाद संयुक्त विद्युत नियामक आयोग ने दो स्लैब में बिजली की कीमतें बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

बिजली अधिकतम 16 फीसदी तक महंगी हो जायेगी। घरेलू बिजली बिल पर फिक्स चार्ज सीधे दोगुना हो जाएगा। शहर में बिजली की आपूर्ति प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा की जाती है, लेकिन बिजली के दाम बढ़ाने या घटाने का निर्णय जेईआरसी द्वारा लिया जाता है।

सावन के महीने में इस दिन भूलकर भी ना तोड़े बेलपत्र नहीं तो भोलेनाथ हो जाएंगे,नाराज

इस बार इंजीनियरिंग विभाग ने घरेलू बिजली की कीमतों में 23.35 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन जनसुनवाई के दौरान लोगों ने कीमतों में बढ़ोतरी का जमकर विरोध किया। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता आपस में भिड़ गए। खूब बहस हुई। यहां तक ​​कि पुलिस भी बुलानी पड़ी।

जेईआरसी ने सुनवाई बीच में ही रोक दी। माना जा रहा था कि बिजली की कीमतें नहीं बढ़ेंगी, लेकिन जेईआरसी ने बिजली की कीमतों में 23.35 फीसदी की जगह 16 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी देकर लोगों को झटका दे दिया।

RELATED NEWS

Most Popular