Monday, May 19, 2025
Homeपंजाबचंडीगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव, 17 उम्मीदवार मैदान में, पहली बार ईवीएम से...

चंडीगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव, 17 उम्मीदवार मैदान में, पहली बार ईवीएम से वोटिंग

चंडीगढ़ में आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हो रहे हैं। इस बार चुनाव पहली बार ईवीएम से हो रहा है। इस बार 6 पदों के लिए कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें दो पुरुष और दो महिला वकीलों ने मुखिया पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। चंडीगढ़ बार एसोसिएशन में 2358 वकील अपने मत का प्रयोग करेंगे। उपाध्यक्ष पद के लिए तीन, सचिव पद के लिए तीन, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो, संयुक्त सचिव पद के लिए तीन और पुस्तकालय सचिव पद के लिए दो उम्मीदवार हैं।

आपको बता दें कि वोटिंग प्रक्रिया 9 बजे से शुरू हुई, जो शाम 4:00 बजे तक चलेगी। ईवीएम के जरिए होने वाली इस चुनाव प्रक्रिया में नोटा का कोई विकल्प नहीं है। वोट किसी न किसी प्रत्याशी को ही पड़ेंगे। इसके लिए कुल 20 ईवीएम मशीनें लाई गई हैं, जिनमें से 18 का उपयोग किया जाएगा। विकल्प के तौर पर दो मशीनें पेश की गई हैं। मतदान के लिए कुल तीन बूथ बनाये गये हैं।

अजनाला थाने पर हमले का आरोपी अमृतपाल सिंह का साथी गिरफ्तार, चार दिन के रिमांड पर

एक तरफ जहां जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव भी आज हो रहे हैं। इसमें 4540 वकील वोट कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इस बार 49 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के लिए 50 ईवीएम मशीनों का ऑर्डर दिया गया है। मतदान के लिए 45 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि पांच मशीनें स्टैंडबाय पर रखी गई हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular