MP Weather: मध्यप्रदेश के लोगों को अब भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की आशंका है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो चुका है जिसके कारण बारिश होने और ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ ही एक द्रोणिका राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा से कर्नाटक तक बनी है
MP Weather: इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बारिश के साथ-साथ 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी. कोकटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम के अलावा अन्य स्थानों पर बारिश होगी. वहीं पांच जिलों में ओले गिरने की भी आशंका है इनमें छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं.
कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो तीन दिनों तक प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर ही जारी रहने वाला है. इनके बीच ही कुछ जगहों पर तेज धूप देखने को मिल सकती है. इससे मौसम के तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव ने कहा, हर जिले में कानून व्यवस्था को बनना है बेहतर
4 मई तक बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी
2 मई को मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर,शहडोल, उमरिया, डिंडौरी में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. 3 मई को छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिरने की संभावना ग्वालियर. अन्य जिलों में तेज आंधी आएगी. 4 मई को सागर, दमोह, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सतना में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.