Saturday, July 26, 2025
HomeहरियाणारोहतकCET Exam: रोहतक जिले में प्रथम दिन दोनों सत्रों में शांतिपूर्ण एवं...

CET Exam: रोहतक जिले में प्रथम दिन दोनों सत्रों में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई सीईटी की परीक्षा

रोहतक में प्रथम दिन दोनों सत्रों की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी। परीक्षा देने के लिए रोहतक पहुंचे व रोहतक से दूसरे जिलों में गए अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

रोहतक में भिवानी व झज्जर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा शटल सेवा की व्यवस्था की गई थी। शटल बस सेवा के माध्यम से सभी वाहनों को रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में लाया गया। यहां से परीक्षा केंद्रों के लिए 13 अलग-अलग रूट विभाजित किए गए थे। इन सभी रूटों के माध्यम से परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। उल्लेखनीय है कि रोहतक जिला में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से तीन परीक्षा केंद्र महम व 65 परीक्षा केंद्र रोहतक शहर में है।

इसी प्रकार से रोहतक से फरीदाबाद व गुडग़ांव जाने के लिए 6 क्लस्टर स्थापित किए गए थे। इन क्लस्टर में रोहतक बस स्टैंड, महम बस स्टैंड, कलानौर बस स्टैंड, सांपला बस स्टैंड, मदीना व लाखन माजरा का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल है। इन सभी क्लस्टर से आज प्रात: ही बसों का संचालन सुचारु रूप से हो गया था। परीक्षार्थियों को बिना किसी बाधा के गुरुग्राम व फरीदाबाद पहुंचाया गया। दूसरे जिलों झज्जर व भिवानी से रोहतक पहुंचे परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी।

चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सात अलग-अलग पॉइंट्स पर एम्बुलेंस व डॉक्टरों की टीम में तैनात की गई थी। इन परीक्षा केंद्रों पर रेडक्रॉस के वॉलिंटियर्स अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। इन सभी सेंटर पर दिव्यांगजनों के लिए 50 व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई थी। परीक्षा के दौरान ट्रैफिक व पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई थी। परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अलग-अलग स्थान पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह।
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह।

परीक्षा को लेकर दिनभर मॉनिटरिंग करते रहे उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने जिला में सीईटी की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अलावा उपायुक्त दोनों सत्रों की दिनभर लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। इसके साथ-साथ अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular