Thursday, September 18, 2025
HomeहरियाणारोहतकCET Exam Result update : सीईटी रिजल्ट एक माह के भीतर जारी...

CET Exam Result update : सीईटी रिजल्ट एक माह के भीतर जारी कर दिया जाएगा

CET Exam Result update : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि प्रदेश में सीईटी को पूर्ण निष्पक्षता व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाना एक बड़ा टास्क था, जो अब सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीईटी का आयोजन एक उत्सव की तरह था। ऐसा लग नहीं रहा था कि यह उत्सव इतने उत्साह के साथ मनाया जाएगा। प्रशासन ने बेहतरीन तालमेल के साथ इस टास्क को पूरा किया है, जिसमें परीक्षार्थियों ने भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई है।

चेयरमैन ने कहा कि लगभग एक माह की अवधि में सीईटी का नतीजा जारी कर दिया जाएगा।  उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पहले पोर्टल को ओपन कर उन अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा, जो आवेदन में अपनी श्रेणी नहीं भर पाए थे। इस प्रकार से अभ्यर्थियों को इसमें करेक्सन का अवसर मिलेगा। इसके उपरांत परिणाम घोषित होगा।

एडमिट कार्ड जारी न होने पर हाईकोर्ट में डाली गई पिटीशन के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि ये वो आवेदक हैं, जिन्होंने या तो फॉर्म पर साइन ही नहीं किए या अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण नहीं किया। कमीशन उनको कैसे कंसीडर करेगा, जिनकी लीगल सेंसिटी नहीं है। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न व विकल्पों के विश्लेषण पर रोक के संदर्भ में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि अन्य रिक्रूटमेंट एजेंसीज में भी ऐसा होता है।

सीईटी परीक्षा के बाद नौकरियों की भर्ती के प्रश्न पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सरकार की ओर से रिक्वज़िशन आएगा, भर्तियां की जाएगी। इस बारे में वार्षिक भर्ती योजना पर भी विचार चल रहा है। शनिवार को सुबह की शिफ्ट में कठिन प्रश्न पूछे जाने और अन्य शिफ्ट अपेक्षाकृत सरल प्रश्न पूछे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारें में नॉर्मलाइजेशन पर विचार किया जा सकता है।

RELATED NEWS

Most Popular