Monday, July 21, 2025
HomeहरियाणारोहतकCET परीक्षा: रोहतक में जिला परिषद के सीईओ यातायात व्यवस्था संभालेंगे, नोडल...

CET परीक्षा: रोहतक में जिला परिषद के सीईओ यातायात व्यवस्था संभालेंगे, नोडल अधिकारी बनाया गया

रोहतक : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के लिए अभ्यर्थियों को संतोषजनक यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि नोडल अधिकारी सचिव आरटीए तथा रोडवेज के जीएम से तालमेल करके अभ्यर्थियों के लिए यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करवाएंगे। उल्लेखनीय है कि 26 व 27 जुलाई को सीईटी की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके लिए विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि रोहतक, महम, सांपला, कलानौर तहसील व उप तहसील लाखनमाजरा से बाहर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध करवाने के लिए योजना तैयार की जाएगी। इसके साथ-साथ अभ्यर्थियों को उनके संबंधित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बस स्टैंड, हिसार-भिवानी लिंक रोड, राजीव गांधी चौक व ग्रुप रुपया चौक आदि जैसे स्थानों पर शटल बस व ऑटो रिक्शा की व्यवस्था भी की जाएगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को उनके संबंधित जिलों में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। दिव्यांग उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए भी अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

धर्मेंद्र सिंह द्वारा जारी आदेश के तहत यह नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत के सरपंचों, पंचों, नगर निगम व परिषदों के वार्ड पार्षदों जैसे जनप्रतिनिधियों को उनकी सुविधा उपलब्ध करवाने में शामिल करेंगे।

दिव्यांगजनों के लिए नगर निगम रोहतक की संयुक्त आयुक्त नमिता कुमारी, जिला विकास एवं पंचायती अधिकारी राजपाल चहल, नगर पालिका महम के सचिव नवीन नांदल, नगर पालिका कलानौर के सचिव विनय तथा नगर पालिका सांपला के सचिव वीरेंद्र सैनी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन सभी के मोबाइल नंबर क्रमश: 81681-51577, 94167-64446, 94160-22295, 88608-37371 व 99964-44660 हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular