Friday, July 25, 2025
HomeहरियाणारोहतकCET परीक्षा: रोहतक से गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए अलग-अलग कलस्टर से...

CET परीक्षा: रोहतक से गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए अलग-अलग कलस्टर से संचालित होगी 678 बसें

Rohtak News : रोहतक परिवहन डिपो के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने कहा है कि सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के मद्देनजर अभ्यर्थियों के लिए यातायात की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद व गुरुग्राम जाने के लिए बस सेवा हेतु जिला में कुल 6 क्लस्टर बनाए गए हैं।

इन कलस्टर में रोहतक बस स्टैंड, सांपला बस स्टैंड, महम बस स्टैंड, कलानौर बस स्टैंड, लाखनमाजरा में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का ग्राउंड व मदीना क्लस्टर शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कलस्टर से बसें फरीदाबाद व गुरुग्राम के लिए संचालित होगी।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रत्येक कलस्टर पर परीक्षा केंद्र कोड के मुताबिक काउंटर लगाए जाएंगे ताकि अभ्यर्थियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई भी परेशानी ना हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि पटौदी कलस्टर के लिए केवल रोहतक बस स्टैंड से ही बसें संचालित की जाएगी।

विपिन कुमार ने बताया कि उपरोक्त पांचों कलस्टर से कुल 678 बसें संचालित की जाएगी। रोहतक कलस्टर से गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए क्रमश: 295 व 72 बसें संचालित होगी। इसी प्रकार सांपला कलस्टर से क्रमश: 41 व 11, कलानौर कलस्टर से क्रमश: 49 व 14, महम कलस्टर से क्रमश: 93 व 15, मदीना कलस्टर से क्रमश: 38 व 14 तथा लाखनमाजरा कलस्टर से क्रमशः 26 व 10 बसें संचालित होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular