CEC Gyanesh Kumar: नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने आज यानी बुधवार 19 फरवरी को अपना पदभार संभाल लिया है। उन्होंने राजीव कुमार की जगह ये पद संभाला है। वो अगले 4 साल तक इस पद पर रहेंगे। इसके साथ ही उनके सामने कई तरह की चुनौतियां भी हैं, जिसमें विपक्ष का विश्वास हासिल करना प्रमुख है। वहीं, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने भी अपना पद संभाल लिया है।
पद संभालने के बाद क्या बोले ज्ञानेश कुमार
कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में पहला कदम मतदान है। उन्होंने कहा कि जिसने भी 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, उसे मतदाता बनना चाहिए। भारत के संविधान, चुनावी कानूनों, नियमों और उसमें जारी निर्देशों के अनुसार, चुनाव आयोग मतदाताओं के साथ था, है और हमेशा रहेगा।
बता दें कि ज्ञानेश कुमार ने ऐसे समय में कार्यभार संभाला है, जब सुप्रीम कोर्ट मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त अधिनियम, 2023 के तहत मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।
इस अधिनियम ने भारत के मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करने वाले चयन पैनल से हटा दिया था। संसद ने दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद यह अधिनियम पारित किया था जिसमें कहा गया था कि चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश के एक पैनल द्वारा की जानी चाहिए, जब तक कि कानून नहीं बन जाता।
बता दें कि ज्ञानेश कुमार 1988 के केरल कैडर के अफसर रह चुके हैं और चुनाव आयोग में नियुक्ति से पहले केंद्र में रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, संसदीय कार्यमंत्रालय और कॉपरेशन मंत्रालय में संयुक्त सचिव से लेकर सचिव के बाद तक काम कर चुके हैं। केरल सरकार के भी इन्होंने असिस्टेंट कलेक्टर से लेकर सचिव के पद तक अलग अलग विभागों के काम किया।
ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में होंगे अहम चुनाव
2027 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में होगा। इसके अलावा इसी साल के अंत में बिहार विधानसभा का चुनाव बतौर मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में पहला अहम चुनाव होगा।
इसके बाद केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, कर्नाटक, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में होगा. इसके अलावा कई राज्यों में राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव भी होंगे।