रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGIMS) के कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने सोमवार को पीजीआईएमएस में लगभग बनकर तैयार हो चुके प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द लंबित कार्यों को पूरा करके उन्हें शुरू करवाने के सख्त आदेश जारी किए।
संपदा अधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि सोमवार को सबसे पहले कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर सीसीटीवी लगाने के आदेश दिए, ताऊ देवीलाल पार्क से मुख्य द्वार तक फेंसिंग करवाने के आदेश दिए वहीं संपदा विभाग को फेंसिंग में पौधारोपण करके अच्छी हरियाली करने की हिदायत दी।
इसके बाद कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए बन रहे फ्लैटों का निरीक्षण किया और वहां पब्लिक हेल्थ विभाग को पानी की उपलब्धता करवाने के सख्त आदेश दिए वहीं बिजली विभाग को भी भविष्य के लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर लगवाने के आदेश दिए। इसके बाद डाॅ. अग्रवाल ने लाॅबी एवं कन्वेंशन हॉल का निरीक्षण करते हुए वहां पर एसी लगवाने के आदेश दिए। इसके साथ सेनिटेशन एवं बागवानी विभाग को न्यू एकेडमिक ब्लॉक की खाली पड़ी जगह पर साफ सफाई करने के आदेश दिए।
डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने लोंडरी एवं किचन का निरीक्षण करते हुए वहां सीसीटीवी लगवाने के दिशा-निर्देश दिएं। उन्होंने नोडल अधिकारी डाॅ. परमिंदर वर्मा को चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल के साथ मीटिंग करके जल्द से जल्द वहां के लिए मशीनरी खरीदने के आदेश दिए। इस अवसर पर निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।