कुरुक्षेत्र : छीनाझपटी करने के 5 हजार रुपये का इनामी आरोपी को कुरुक्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने छीनाझपटी करने के आरोप में अजय कुमार उर्फ करण पुत्र अनिल कुमार वासी मंगोलपुरी दिल्ली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 24 जून को थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में खेडी मारकंडा वासी महिला ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे वह अपने पति के साथ पानीपत दवाई लेने जा रही थी। जब वह शनि मंदिर थानेसर के पास पहुंची तो पीछे से एक स्कूटी पर दो लडके आए और उसके गले से सोने की चैन छीनकर भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक राम प्रकाश को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई। 4 जुलाई को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के पीएसआई प्रमोद कुमार की टीम ने छीनाझपटी के आरोप में संजय पुत्र महाबीर वासी मंगोलपुर कलां दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था।
अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग निर्देश में पीएसआई प्रमोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, मुख्य सिपाही राम कुमार व कुलदीप की टीम ने छीनाझपटी के आरोप में अजय कुमार उर्फ़ करण पुत्र अनिल कुमार वासी मंगोलपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक मोहन लाल ने बताया की आरोपी के ऊपर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।