Rohtak News: रोहतक पुलिस ने 152D हाइवे के पास दंपति पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना महम निरीक्षक सत्यपाल ने बताया कि दिनांक 11 मई 2024 को सूचना प्राप्त हुई कि गांव खरकड़ा से मोखरा जाने वाली सड़क 152D हाइवे पर दंपति और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट कर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया गया था।
सूचना पर पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। जिला दादरी हाल प्रेम नगर नजफगढ़ दिल्ली निवासी अनिल की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अनिल ट्रांसपोर्ट का काम करता है।
अनिल के पास 5 ट्राले है जो रोड़ी-बजरपूर की स्पलाई के काम में लगा रखें हैं। अनिल के ट्रक-ट्राला पर राजेश ड्राइवर की नौकरी करता है। वो राजेश की गाड़ी में कुछ सामान पानीपत लेकर जा रहा था। अनिल अपने ड्राइवर को गाड़ी की आरसी देने के लिये अपनी पत्नी सहित गाड़ी से आ रहा था।
ड्राईवर ट्रक ट्राला 152D गांव खरकड़ा से मोखरा की तरफ जाने वाले सड़क के पास पूल पर खड़ा कर सो रहा था। अनिल जब अपनी ट्रक के पास पहुंचा तो उसने देखा कि तीन आदमी ट्रक तेल चोरी कर रहे थे। जब उसने रोकने की किशिश की तो युवक उसके साथ गाली-गलोच मारपीट करने लगे।
वहीं, अनिल की पत्नी भी मौके पर पहुंची और युवकों ने अपने घर वालों को भी वंहा पर बुला लिया। लेकिन फिर भी वो युवक नहीं माने और अनिल के साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने युवक पर फायरिंग भी की। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।