Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणासोमनदी की पटरी तोड़ने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ केस...

सोमनदी की पटरी तोड़ने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

यमुनानगर। सोमनदी की पटरी तोड़ने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने यह मामला उपमंडल अधिकारी जल सेवा की शिकायत पर दर्ज किया है।

बता दें कि गत रविवार को सोम नदी की पटरी टूटने से हजारों एकड़ फसल जल मग्न हो गई थी। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार, जल सेवा के उपमंडल अधिकारी सहदेव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे सूचना मिली थी कि गांव रूकाली के पास गांव के ही कुछ लोगों ने सोम नदी की पटरी तोड़ दी है। जिससे सोम नदी का पानी बाहर फसलों में घुस गया है। जिससे किसानों की फसलें व हरा चारा को नुकसान पहुंचा है। उसने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो जांच में सामने आया कि गांव के ही नन्हा, गुरदयाल, सलिंदर, अकेला, चुन्नी लाल, अमरचंद, ओमप्रकाश, परदीप, विजयपाल, छत्रपाल, कला व विजय ने सोमनदी की पटरी तोड़ी है। जब उसने आरोपियों से बात की तो आरोपियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार कर दिया। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 115, 190, 191 थ्री, 326 नाइन, 351 टू व 61 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular