रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के कॅरियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के तत्वावधान में 14-15 फरवरी को कॅरियर कार्निवल का आयोजन होगा।
निदेशक सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि इस कॅरियर कार्निवल में प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। इस कार्निवाल के तहत लगभग 1500 पदों पर नियुक्तियां उपलब्ध होंगी।
निदेशक सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान की अध्यक्षता में सीसीपीसी समन्वयकों तथा उप निदेशकों के साथ इस आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि इस आयोजन के शानदार आयोजन को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने बताया कि इस कॅरियर कार्निवाल में लगभग 20 कंपनियां भाग लेेंगी और लगभग 2000 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।