Sunday, January 25, 2026
Homeपंजाबप्रत्याशी के बेटे ने निजी न्यूज चैनल के खिलाफ दर्ज कराया मामला,...

प्रत्याशी के बेटे ने निजी न्यूज चैनल के खिलाफ दर्ज कराया मामला, जानें

बीती रात शिमलापुरी थाने के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें निजी न्यूज चैनल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 459, 505 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि विकास पाराशर ने की है जिनके पिता अशोक पप्पी हैं।

अशोक पप्पी लुधियाना लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि निजी टीवी ने कुछ ऐसी सामग्री दिखाई है जो नियमों के खिलाफ है। यह मामला लुधियाना के खाना शिमलापुरी में दर्ज किया गया है। इसमें शिकायतकर्ता विकास को बनाया गया है।

एफआईआर में विस्तार से लिखा गया है कि एक निजी टीवी चैनल पर फर्जी वीडियो अपलोड कर सामाजिक आपसी शांति भंग करने का आरोप है। चैनल द्वारा प्रसारित सामग्री से देश में दो समुदायों के बीच टकराव बढ़ सकता है। साफ लिखा है कि यह वीडियो दो गुटों के बीच नुकसान पहुंचा सकता है।

क्राइम ब्रांच का हवलदार संदिग्ध हालात में गायब, कार्यालय से दो दिन की छुट्टी लेकर निकला, घर नहीं पहुंचा…

इसके अलावा, आरोप हैं कि वीडियो में दिखाया गया है कि पंजाब के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा आंखों के इलाज के लिए इंग्लैंड गए हैं और वह पंजाब के युवाओं को सफेद दवाओं की ओर धकेल रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर पैसे लेकर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया गया है। एफआईआर की कॉपी में वीडियो को लेकर की गई शिकायत का यूआरएल नंबर भी लिखा है।

RELATED NEWS

Most Popular