Wednesday, December 3, 2025
Homeदेशअयोध्या में 52 एकड़ में विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय बनेगा, कैबिनेट ने दी...

अयोध्या में 52 एकड़ में विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय बनेगा, कैबिनेट ने दी मंजूरी

UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में अयोध्या में प्रस्तावित विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय परियोजना का दायरा बढ़ाते हुए कुल 52.102 एकड़ भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया। इस  परियोजना से अयोध्या वैश्विक सांस्कृतिक-आध्यात्मिक केंद्र के रूप में और अधिक सशक्त होगी। पर्यटन, रोजगार एवं अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। टाटा सन्स सीएसआर मॉडल के तहत संग्रहालय के निर्माण व संचालन की जिम्मेदारी निभाएगी।

संग्रहालय को अधिक विशाल और भविष्य के अनुरूप बनाने की जरूरत समझते हुए टाटा सन्स ने अतिरिक्त भूमि मांगी थी। जिसमें यह प्रस्तावित किया गया कि इस कार्य हेतु एक गैर लाभकारी एस०पी०वी० का गठन कम्पनी एक्ट 2013 की धारा 08 के अधीन किया जायेगा। इस संस्था में भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे।

बता दें कि इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति-2005 और 2014 के तहत बिल्डरों को न्यूतम 25 एकड़ से लेकर 500 एकड़ में टाउनशिप विकसित करने के लिए विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद के माध्यम से लाइसेंस दिया गया।

RELATED NEWS

Most Popular