Tuesday, August 19, 2025
Homeपंजाबशंभू बॉर्डर से आ रही किसानों की बस पलटी, 32 किसान गंभीर...

शंभू बॉर्डर से आ रही किसानों की बस पलटी, 32 किसान गंभीर रूप से घायल

कल देर रात शंभू बॉर्डर से लौट रही किसानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दर्जनों किसान नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, बुधवार को शंभू बॉर्डर पर किसानों ने एक बड़ी रैली की, जहां देश के अलग-अलग कोने से किसान संगठनों के नेता और प्रतिनिधि इस रैली में हिस्सा लेने पहुंचे।

इसी बीच अमृतसर के तलवंडी दसौंधा सिंह गांव से भी किसान इस रैली में शामिल होने के लिए बसों में सवार होकर शंभू पहुंचे और रैली खत्म होने के बाद देर रात लौटते वक्त किसानों की एक बस अमृतसर-दिल्ली मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गई।

रोहतक के कॉलेजों में होगी मिशन एडमिशन के लिए मारामारी, छात्र कर रहे शेड्‌यूल का वेट

किसान नेता सरवन सिंह ने घायलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कुछ किसानों को गंभीर चोटें आई हैं और उन किसानों को भारी नुकसान भी हुआ है। इसके लिए किसानों ने पंजाब सरकार से मुआवजा और सरकारी खर्चे पर इलाज की मांग की है। इस हादसे में करीब 32 किसान घायल हो गए। घायल किसानों को इलाज के लिए अमृतसर में भर्ती कराया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular