Sunday, November 24, 2024
Homeपंजाबखन्ना में बड़ा हादसा; ट्रक से टक्कर के बाद ट्रांसफार्मर से टकराई...

खन्ना में बड़ा हादसा; ट्रक से टक्कर के बाद ट्रांसफार्मर से टकराई बस, 25 मजदूर घायल

खन्ना में नेशनल हाईवे पर आधी रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां बिहार और यूपी के मजदूरों को लेकर आ रही बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस करीब 150 मीटर दूर जाकर बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा गई।

हादसे में 25 से 30 मजदूर घायल हो गये> घायलों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं> उसे सिविल अस्पताल खन्ना में दाखिल करवाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर फट गया जिसके कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक बस से टकरा गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार और यूपी के करीब 65 मजदूर बस में सवार होकर पंजाब में धान रोपने के लिए आ रहे थे। आधी लेबर को खन्ना में उतरना पड़ा। दोपहर करीब 12.30 बजे बस नेशनल हाईवे पर गुरु अमरदास मार्केट के सामने कट पर रुकी।

सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में आई मत्स्य पालन विभाग की दो और सेवाएं

कुछ मजदूर नीचे उतरे ही थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। मजदूर चिल्ला उठे। बस करीब 150 मीटर दूर ट्रांसफार्मर से टकराई तो जोरदार धमाका हुआ।

तेज धमाके की आवाज सुनकर पास ही सिविल अस्पताल में मौजूद पार्किंग ठेकेदार बलजिंदर सिंह टीटू अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां की स्थिति देखकर टीटू ने अपनी एंबुलेंस बुलाई और घायलों को अस्पताल ले जाने लगा।

साथ ही 108 एंबुलेंस और पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी। राहगीर भी घायलों की मदद के लिए रुक गए। सड़क सुरक्षा बल ने सभी के सहयोग से बचाव कार्य चलाया। थाना सिटी 2 के एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क को साफ करवाया तथा घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular