Saturday, March 22, 2025
Homeरोजगारबनारस यूनिवर्सिटी में जूनियर क्लर्क के पदों पर निकली है बंपर भर्ती

बनारस यूनिवर्सिटी में जूनियर क्लर्क के पदों पर निकली है बंपर भर्ती

BHU Recruitment 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से जूनियर क्लर्क के लिए 199 पदों पर भर्ती निकली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2025 है.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से 199 पदों पर भर्ती होगी. इनमें से सबसे अधिक पद सामान्य वर्ग के लिए है. 80 पद सामान्य वर्ग के लिए, ईडब्ल्यूएस के लिए 20 पद, ओबीसी के लिए 50 पद, एससी के लिए 28 पद, एसटी के लिए 13 पद और दिव्यांगों के लिए 8 पद शामिल हैं.

BHU Recruitment 2025- कितनी होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता 

आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सेकेंड क्लास ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में 6 महीने की कंप्यूटर ट्रेनिंग ली होनी चाहिए या फिर एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर में डिप्लोमा होना आवश्यक है.

कितनी होनी चाहिए उम्र सीमा 

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के जूनियर क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18-30 साल, ओबीसी के लिए 18-33 साल और एससी/एसटी के लिए 18-35 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 17 अप्रैल 2025 के आधार पर की जाएगी.

कितना है आवेदन शुल्क 

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिलाओं को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

कैसे करें आवेदन 

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर ‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर जूनियर क्लर्क भर्ती 2025 का लिंक खोलना पड़ेगा. फिर आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें. आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें ये भविष्य में आपके काम आएगा.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular