RRB ALP Recruitment 2025: जो युवा रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं. उनके लिए सुनहरा मौका है. रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की ओर से 9970 पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. अभियर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in 10 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 09 मई 2025 तक है.
RRB ALP Recruitment 2025: कुल 9970 पदों पर हो सकती है भर्ती
पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है-
जोन | रेलवे वैकेंसी |
सेंट्रेल रेलवे | 376 |
ईस्ट सेंट्रल रेलवे | 700 |
ईस्ट कोस्ट रेलवे | 1461 |
ईस्टर्न रेलवे | 768 |
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे | 508 |
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे | 100 |
नॉर्थइस्ट फ्रंटियर रेलवे | 125 |
नॉर्थर्न रेलवे | 521 |
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे | 679 |
साउथ सेंट्रल रेलवे | 989 |
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे | 796 |
साउथर्न रेलवे | 510 |
वेस्ट सेंट्रल रेलवे | 759 |
वेस्टर्न रेलवे | 885 |
मेट्रो रेलवे कोलकाता | 225 |
कुल | 9970 |
चार चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के अंतर्गत अभियर्थी को चार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. जिनमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 1 और CBT 2), कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं.
अभियर्थी की योग्यता
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरुरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास एनसीवीटी/एससीवीटी से आईटीआई प्रमाण पत्र, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट, मैकेनिक, मिलराइट, मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो और टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक मोटर वाहन, वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइंडर, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट या संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा आदि होना चाहिए.
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले अभियर्थी की उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के मध्य रहेगी. अभियान के तहत जनरल/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिलाएं/अल्पसंख्यक कैंडिडेट्स को 250 रुपये का शुल्क देना होगा.