Allahabad University recruitment 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल 2025 से शुरु हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई 2025 तक है.
Allahabad University recruitment 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती
भर्ती अभियान के अंतर्गत इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुल 317 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 127 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 126 पद और प्रोफेसर के 64 पद शामिल हैं.
कितना है आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. पीएच उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट allduniv.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर “Career” सेक्शन पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर कैंडिडेट्स संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें और “Click to View/Apply” ऑप्शन चुनें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें.
- स्टेप 5: फिर लॉगिन कर डिटेल्स भरें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.
- स्टेप 8: अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 9: अंत में कैंडिडेट्स उसका प्रिंटआउट निकाल कर सेव रखें.