Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ताबड़तोड़ चली गोलियां, छाजू गैंग के तीन बदमाशों ने की...

रोहतक में ताबड़तोड़ चली गोलियां, छाजू गैंग के तीन बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

- Advertisment -

दिल्ली हाईवे पर स्थित फौजी ढाबे के काउंटर पर 8-10 गोलियां लगीं, ढाबा मैनेजर बाल बाल बचा, पैदल आए 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, कारोर गैंगवार से जुड़े तार, फायरिंग के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में NH 9 स्थित चुलियाना मोड़ के नजदीक फौजी ढाबा अचानक गोलियों की आवाज से दहल उठा। तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने ढाबे के काउंटर पर कई गोलियां दागी। फायरिंग में काउंटर पर बैठा नौकर बाल बाल बचा। गोली चलने पर ढाबे पर भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। गोली चलाने वाले बदमाश की पहचान हो गई है। पुलिस ने नौकर के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत करीब चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

शिकायत दर्ज करवाते हुए ढाबा मालिक

बताया जा रहा है कि दिल्ली हाईवे पर गांधरा मोड़ के नजदीक फौजी ढाबे पर देर शाम को 3 युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, बताया जा रहा है कि बदमाशों के तार कारोर गैंगवार से भी जुड़े हैं। अभी तक पुलिस की जांच में सामने आया है कि फायरिंग करने वालों में अनिल छिप्पी गैंग की विरोधी छाजू गैंग से जतिन भी शामिल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कारोर गैंगवार के चलते ही यह फायरिंग हुई है। प्रत्यक्षदशियों के अनुसार तीन युवक पैदल ही ढाबे पर आए थे। उन्होंने फायरिंग की और पैदल ही निकल गए। फायरिंग करने वालों में गांव टिटौली निवासी सोनू उर्फ भोला व गांव कारोर निवासी जतिन व एक अन्य युवक शामिल बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही सांपला पुलिस टीम, CIA आदि मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

जाँच करते हुए पुलिस और FSL इंचार्ज डॉ सरोज मालिक

जानकारी के अनुसार खटवाड़ी निवासी संदीप ने फौजी ढाबे को करीब 5 साल से जयकुमार से किराए पर लिया हुआ है। शाम को उसका नौकर जसिया निवासी नरसिंह काउंटर पर बैठा हुआ था। तभी तीन युवक पैदल ढाबे पर पहुंचे और पिस्तौल से फायर कर दिया। नरसिंह ने काउंटर के नीचे छुपा कर जान बचाई। गोली की आवाज सुनकर ढाबे पर खाना खाने वाले नौकरों में भगदड़ मच गई और बदमाश हाथ में पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गई। तभी घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डीएसपी राकेश मलिक व एसएचओ सुलेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की।

सीसीटीवी में कैद हुए तीनो बदमाश

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार तीनों युवकों ने कुल 8-10 फायर किए हैं। 4 गोलियां ढाबे के काउंटर पर जाकर लगीं। जिसके कारण वहां पर मौजूद लोग बच गए। वारदात के बाद सांपला पुलिस टीम, CIA आदि मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। फौजी ढाबे पर सीसीटीवी लगे हुए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो बदमाशों की पहचान कारोर निवासी जतिन और रिटोली निवासी सोनू के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए गोली चलाई होगी। क्योंकि ढाबा संचालक ने किसी से भी कोई दुश्मनी होने से इनकार किया है।

डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि गोली चलाने वालों की सीसीटीवी में वारदात कैद है। आरोपियों की जतिन कारोर और सोनू रिटोली के रूप में पहचान हुई है। दिवाली पर जतिन ने कारोर में ही एक युवक की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस की दो टीमें बना दी गई है जो आरोपियों को जल्दी पकड़ लेंगी। वारदात को देखते हुए लगता है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए गोली चलाई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular