Monday, January 27, 2025
Homeदेशबसपा नेता की हत्या का मामला : अभय चौटाला बोले- हरियाणा में...

बसपा नेता की हत्या का मामला : अभय चौटाला बोले- हरियाणा में बीजेपी का राज नहीं बल्कि गुंडाराज चल रहा है

Haryana News : नारायणगढ़ हलका के विधानसभा चुनाव में इनेलो बसपा गठबंधन के उम्मीदवार रहे हरबिलास रज्जूमाजरा की सरेआम हत्या किए जाने पर इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करना बीजेपी सरकार के बस की बात नहीं है।

मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में इस तरह की गोलीबारी कर एक राजनीतिक व्यक्ति की सरेआम नृशंस हत्या कर देना यही दर्शाता है कि कहीं न कहीं प्रदेश में हत्यारों और अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। यही कारण है कि अपराधी बेखौफ होकर हत्या, लूट और डकैती जैसी घटनाओं को सरेआम अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले भी इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी की भी दिन दहाड़े सरेआम गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी जिसके असली दोषी आज भी नहीं पकड़े गए हैं क्योंकि नफे सिंह राठी के परिवार वालों ने एफआईआर में जिन लोगों के नाम लिखवाए थे वो सभी बीजेपी पार्टी से संबंध रखते हैं। हरियाणा प्रदेश में बीजेपी का राज नहीं बल्कि गुंडाराज चल रहा है।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अपराधियों द्वारा बिना किसी डर के सरेआम गोलियां दाग कर नृशंस हत्याएं करने से आज हरियाणा प्रदेश में पूरी तरह से भय और अराजकता का माहौल बना हुआ है। प्रदेश की जनता दुखी है, भयभीत है, आतंकित है और असुरक्षित है परंतु बीजेपी सरकार सत्ता के नशे में मस्त है। बीजेपी सरकार हरबिलास के हत्यारों समेत सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलवाए ताकि उनके परिवार को न्याय मिल सके।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular