Wednesday, October 23, 2024
Homeटेक्नोलॉजीBSNL ने नया लोगो किया लॉन्च, कम्पनी ने हाई स्पीड इंटरनेट के...

BSNL ने नया लोगो किया लॉन्च, कम्पनी ने हाई स्पीड इंटरनेट के साथ 7 नई सर्विस भी की शुरू

BSNL कंपनी ने आज 22 अक्टूबर 2024 को अपना नया लोगो लॉन्च कर दिया है। बीएसएनएल का पुराना लोगो ग्रे रंग के सर्कलर के साथ आता था, जिसके आस पास लाल व नीले रंग के एरो बने थे। वहीं, इसके साथ नीले रंग में BSNL टेक्स्ट के साथ Connecting India की टैगलाइन देखने को मिलती थी ।

लेकिन अब यह लोगो पूरी तरह से बदल दिया गया है। नए लोगो में ग्रे सर्कल को अब भगवा रंग में रंग दिया गया है। इसके साथ नीले और लाल रंग के एरो को सफेद और हरा रंग दिया गया है।टैगलाइन की बात करें, तो Connecting India को अब Connecting Bharat में बदल दिया गया है।

BSNL की 7 नई सर्विस

देशभर में 4G नेटवर्क लॉन्च से पहले बीएसएनएल ने 7 नई सर्विसेज भी लॉन्च की हैं। इनमें स्पैम-ब्लॉकिंग सॉल्यूशन (spam-blocking solution), वाई-फाई रोमिंग सर्विस (Wi-Fi Roaming Service), इंटरनेट टीवी, डायरेक्ट-टू-डिवाइस आदि शामिल हैं।

1. स्पैम फ्री नेटवर्क
यह अपनी तरह का पहला स्पैम प्रोटेक्शन सिस्टम है. इससे रियल टाइम में स्कैम और स्पैम एसएमए को रोकने में मदद मिलेगी।

2. बीएसएनएल वाईफाई रोमिंग
बीएसएनएल ग्राहक पहली बार किसी भी बीएसएनएल एफटीटीएच वाईफाई से कनेक्ट करने के लिए बिना एक्स्ट्रा चार्ज के वाईफाई रोमिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

3. बीएसएनएल आईएफटीवी
यह भारत में पहली फाइबर-बेस्ड इंट्रानेट लाइव टीवी सर्विस है, जो बीएसएनएल एफटीटीएच यूजर्स के लिए 500 से ज्यादा प्रीमियम चैनल पेश करती है।

4. एनी टाइम सिम (एटीएस) कियोस्क
भारत में पहली बार ऑटोमैटेड कियोस्क पेश किया गया है. इससे सिम खरीदना, अपग्रेड करना, पोर्ट या रिप्लेस करना आसान होगा. यहां से सिम एक्टिवेशन और KYC भी हो जाएगी।

5. डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस
भारत की पहली सैटेलाइट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी जो हवा, जमीन और समुद्र में एसएमएस सर्विस प्रदान करती है।

6. पब्लिक प्रोटेक्शन और डिजास्टर रिलीफ
सिंगल वन-टाइम सॉल्यूशन के तहत सुरक्षित, स्केलेबल और डेडिकेटेड नेटवर्क है, जो रियल टाइम में डिजास्टर रिस्पॉन्स, कम्युनिकेशन, और पब्लिक सिक्योरिटी को पुख्ता करता है।

7. माइन में प्राइवेट 5G [CNPN]
अपनी तरह की पहली 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके भारत के माइनिंग सेक्टर के लिए बेहतर 5G कनेक्टिविटी दी गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular