Monday, May 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBSNL ने भारत की पहली सैटेलाइट-टू-डिवाइस सेवा शुरू की, कॉल के लिए...

BSNL ने भारत की पहली सैटेलाइट-टू-डिवाइस सेवा शुरू की, कॉल के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत

बीएसएनएल (BSNL) ने भारत में पहली “Satellite-to-Device” सर्विस शुरू की है, जो देश के सबसे दूरदराज इलाकों में भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। दूरसंचार विभाग ने इसकी घोषणा की।

अब लोग बिना नेटवर्क के भी टेलीकॉम कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर पाएंगे। SMS के लिए उपलब्ध होगी।  बीएसएनएल का यह सैटेलाइट नेटवर्क यूजर्स को इमरजेंसी कॉल्स, SOS मैसेज और यहां तक कि UPI पेमेंट्स में भी मदद करेगा।

इस सेवा काे लागू करने के लिए बीएसएनएल ने Viasat (एक अमेरिकी इंटरनेट सेवा और अन्य टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनी) के साथ साझेदारी की है।

इस नई सर्विस की जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है।  पोस्ट में बताया कि BSNL ने देश की पहली Satellite-to-Device सर्विस लॉन्च कर दी है, जिससे अब भारत के सुदूर इलाकों में भी कनेक्टिविटी आसान होगी. पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular