Monday, February 24, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में भाई बना हत्यारा : बहन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पुलिस...

रोहतक में भाई बना हत्यारा : बहन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पुलिस को खुद दी सूचना

रोहतक में भाई ने मामूली से विवाद में बहन को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान 29 वर्षीय रितु के रूप में हुई है। वह रोहतक की संजय कॉलोनी में रहती थी।

मिली जानकारी के अनुसार,  सोमवार दोपहर को  रितु का झगड़ा उसकी मां रेखा से हो गया था। मां उसे डांटने लगी तो रितु नाराज हो गई। इतने में उसने पास ही पड़ी कुल्हाड़ी उठा ली और मां को मारने के लिए दौड़ी। इसके बात मां मायके चली गई, और वही  से अपने छोटे बेटे को फोन पर रितु से हुए झगड़े के बारे में बताया। इसके बाद उसका बेटा योगेश  घर पहुंचा तो उससे भी किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगी। गुस्साए योगेश ने कुल्हाड़ी से उसके ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

वारदात के  बात योगेश ने  पुलिस को खुद फोन कर कहा कि मेरे हाथों बहन की हत्या हो गई है, मैंनें ही बहन को मारा है। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने मौके से आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular