Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की मंडी में आढ़ती व अधिकारी भिड़े, गेहूं के उठान को...

रोहतक की मंडी में आढ़ती व अधिकारी भिड़े, गेहूं के उठान को लेकर हुआ विवाद, मामला दर्ज

रोहतक। रोहतक की सांपला अनाज मंडी में गेहूं के उठान को लेकर एफसीआई के तकनीकी सहायक व आढ़ती के बीच कहासुनी हो गई। FCI कर्मी का आरोप है कि आढ़ती ने उसका गला पकड़कर धमकाया, जान से मारने की धमकी दी और सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में सांपला थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली स्थित नांगलोई निवासी आशीष भारद्वाज ने बताया कि वह भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है। 13 अप्रैल को सांपला अनाज मंडी में गया था। जहां गेहूं की गुणवत्ता पास करने के बाद गेहूं दिल्ली व बागपत भिजवाता है। वह सांपला अनाज मंडी में अपनी ड्यूटी पर था। उसने कहा कि जब वह सांपला अनाज मंडी की 51 नंबर दुकान पर गेहूं की गुणवत्ता की जांच कर रहा था और ट्रक लोडिंग देख रहा था।

इसी दौरान दूसरी दुकान का मालिक आढ़ती यशपाल उसके पास आया और बोला मेरी दुकान पर ट्रक नहीं लगवा रहे। वह काम में व्यस्त था। इस बात को लेकर वह झगड़ा करने लगा। आढ़ती ने सरकारी कार्य में भी बाधा डाली। क्योंकि वह सरकारी कार्यकर्ता और उसे बार-बार परेशान किया जा रहा था। यशपाल ने न कवेल अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा, बल्कि बदतमीजी भी की। गर्दन पकड़कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मामले की शिकायत सांपला पुलिस थाने में दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular