Thursday, January 15, 2026
HomeहरियाणारोहतकPGIMS रोहतक में होम्योपैथी ओपीडी शुरू, मरीजों को दवाइयां भी फ्री में...

PGIMS रोहतक में होम्योपैथी ओपीडी शुरू, मरीजों को दवाइयां भी फ्री में दी जाएंगी

रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS) की ओपीडी में होम्योपैथी ओपीडी का शुभारंभ किया गया है। कुलपति डॉ. एच.के. अग्रवाल, कुलसचिव डाॅ. रूपसिंह, निदेशक डॉ. एस.के. सिंघल, और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि कहा कि केंद्र एवं हरियाणा सरकार का प्रयास है कि एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पीजीआईएमएस की ओपीडी में होम्योपैथी ओपीडी की शुरुआत करना एक महत्वपूर्ण कदम है, जो मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी एक प्रभावी और सुरक्षित चिकित्सा पद्धति है, जो मरीजों को कई बीमारियों से राहत दिला सकती है।

डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि इस होम्योपैथी ओपीडी के शुरू होने से मरीजों को आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ पारंपरिक उपचार का भी लाभ मिलेगा।

डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की सहुलियत को देखते हुए इस ओपीडी को शुरू करवाने का श्रेय चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल हो जाता है जिन्होंने मरीजों के हितों को देखते हुए आज यह ओपीडी शुरू करवाई है, जिसमें मरीजों को दवाइयां भी फ्री में दी जाएंगी।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि पीजीआईएमएस रोहतक में होम्योपैथी ओपीडी की शुरुआत करने का उद्देश्य मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की एकीकृत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी ओपीडी में मरीजों को अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा इलाज किया जाएगा।

डॉ कुंदन ने कहा कि इस ओपीडी को शुरू करने के लिए वें कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करते हैं क्योंकि होम्योपैथी ओपीडी की शुरुआत करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि पीजीआईएमएस रोहतक में होम्योपैथी ओपीडी के माध्यम से मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं फ्री में प्रदान की जाएंगी।

होम्योपैथी क्लीनिक के चिकित्सक डाॅ. अनिल शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा सप्ताह में एक दिन गुरुवार को यह फ्री में ओपीडी चलाई जाएगी, जिसमें हरिओम सेवा दल के सहयोग से सभी दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जोड़ों का दर्द, जैनेटिक्स डिस्आर्डर, बच्चों में एडीएचडी, ओटिज्म इत्यादि समस्याएं हैं वें गुरूवार को कमरा नम्बर 57 में आकर अपना इलाज करवा सकते हैं।

इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. रूपसिंह, निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल, डीन एकेडमिक अफेयर्स डाॅ. एम.जी. वशिष्ठ, डाॅ. गजेंद्र सिंह, डाॅ अनिल शर्मा, सीओएफ राजेश मनोचा, हरिओम सेवा दल से योगेश सहित दर्जनों आमजन उपस्थित रहे।

RELATED NEWS

Most Popular