Wednesday, January 14, 2026
Homeहरियाणारोहतकएमडीयू में ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी वीमेन टेनिस टूर्नामेंट 17 जनवरी से

एमडीयू में ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी वीमेन टेनिस टूर्नामेंट 17 जनवरी से

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में 17 से 21 जनवरी, 2026 तक ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी वीमेन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होगा।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमों के प्रबंधकों की बैठक 16 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।  इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों की उत्कृष्ट महिला टेनिस खिलाड़ी भाग लेंगी।

RELATED NEWS

Most Popular