रोहतक के मुक्केबाज अमित पंघाल की सगाई ने ताइक्वांडों की नेशनल खिलाड़ी अंशुल श्योकंद से इस सगाई कर ली है। सगाई समारोह में परिवार के सदस्य और नजदीकी लोग ही शामिल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार, सगाई समारोह 31 मार्च को जींद के एक निजी होटल में हुआ। इसका खुलासा मंगलवार रात को हुआ जब सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। बताया जा रहा है कि नंवबर में अमित और अंशुल की शादी होगी।
बता दें कि विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता अमित पंघाल ने भारतीय वायु सेना की परीक्षा पास की है। पंघाल भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा अंशुल श्योकंद ने बीकॉम करने के बाद सीडीएस की तैयारी शुरू की है।
बता दें कि अंशुल जींद के विजय नगर में रहती है। इससे पहले उनका परिवार रोहतक में रहता था। बीते वर्ष नवंबर महीने में ही जींद में अंशुल के परिवार ने शिफ्ट किया है।
बता दें कि अमित पंघाल कॉमनवेल्थ में सिल्वर और गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर, एशियन गेम्स में गोल्ड, एशियन चैंपियनशिप में ब्रांज, सिल्वर और गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं।