प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का मेला शुरू होने वाला है, जिसमें देशभर के लाखों करोड़ों लोग शामिल होंगे। ऐसे में प्रयागराज से जुड़े नए-नए फैसले लिए जा रहे हैं। हाल ही में रेलवे मंडल ने भी एक फैसला लिया है, जो मध्य प्रदेश के इंदौर को सीधे प्रयागराज से जोड़ेगा। क्योंकि इस मेले में मध्य प्रदेश से भी लाखों लोग शामिल होने की संभावना है। मतलब इंदौर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन जनवरी के तीसरे हफ्ते में शुरू हो जाएगी।
वहीं, मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें समय-समय पर संचालित करता रहता है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे इंदौर को प्रयागराज से सीधा जोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। जिसका रूट और ट्रेन की टाइमिंग के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
ये रही टाइमिंग
गाड़ी संख्या 09371, डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल 22 और 25 जनवरी के साथ ही 8 और 22 फरवरी को डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 1:45 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन और शुजालपुर होते हुए अगले दिन शाम 7:15 बजे बलिया पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09372, बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल 23 और 26 जनवरी के साथ ही 9 और 23 फरवरी को बलिया से रात 11:45 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर, उज्जैन और इंदौर होते हुए अगले दिन सुबह 5:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, और जनरल सेकंड क्लास कोच रहेंगे।
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
इंदौर-प्रयागराज के बीच चलने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की बुंकिग शुरू हो गई है। अगर बात करें इसके ठहराव की तो ये ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।