Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकअंतराराष्ट्रीय बॉक्सर के कोच के बेटे अंगद का तीन दिन बाद मिला...

अंतराराष्ट्रीय बॉक्सर के कोच के बेटे अंगद का तीन दिन बाद मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

- Advertisment -

परिवार के अन्य सदस्य हिम्मत देने के साथ ही सब ठीक होने की बात भी कर रहे है। लेकिन गुरुवार देर रात को अंगद का शव मिलने के बाद सौरभ के परिजनों की उम्मीदें भी टूटती दिखाई दे रही है।

- Advertisment -

रोहतक। अंतराराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल के कोच अनिल धनखड़ का 17 वर्षीय बेटा अंगद रोहतक के झज्जर रोड पर जवाहर लाल नेहरू कैनाल में मंगलवार को नहाते समय संतुलन बिगड़ने से डूब गया था। उसके साथ बोहर गांव का उसका दोस्त सौरभ भी डूब गया था। तब से पुलिस और एनडीआरएफ की टीम दोनों युवकों की तलाश कर रही थी लेकिन तेज बहाव के चलते दोनों का कुछ पता नहीं चला। देर रात कामयाबी मिली और अंगद का शव चौथे दिन झज्जर के बाकरा हेड पर मिला है।

शुक्रवार को अंगद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव शिमली में होगा। बॉक्सर अमित पंघाल भी संस्कार में शामिल होंगे। उधर, बोहर के युवक सौरभ का शव अभी नहीं मिला है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उसे भी तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि उसका शव भी बाकरा हेड के पास ही मिलेगा। सौरभ की तलाश में भी पुलिस और एनडीआरएफ की टीम झज्जर में 10 किलोमीटर तक अंदर जा कर तलाश कर चुकी है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस की टीम ने झज्जर पुलिस से भी संपर्क किया है।

लोगों की माने तो सौरभ के माता पिता ने पिछले तीन दिनों से कुछ नहीं खाया। उनसे खाने के लिए कहा जाता है तो मना कर देते है। परिवार के अन्य सदस्य हिम्मत देने के साथ ही सब ठीक होने की बात भी कर रहे है। लेकिन गुरुवार देर रात को अंगद का शव मिलने के बाद सौरभ के परिजनों की उम्मीदें भी टूटती दिखाई दे रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular