बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) भूगोल एवं डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) Pedagogy Across the Curriculum, ICT & Action Research विषय की परीक्षाएं सोमवार को प्रदेशभर में सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्वक संचालित हुई। कुछ परीक्षा केन्द्रों पर नकल के कुल 22 मामले दर्ज किए गए। परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण 2 पर्यवेक्षकों को कार्यभार मुक्त किया गया।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उनके उडऩदस्ते द्वारा जिला-सोनीपत के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा परीक्षा केन्द्रों पर गहनता से तलाशी के उपरान्त परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. भैंसवाल कलां-2 पर नकल का 01 केस पकड़ा। बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला- भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा नकल रहित व शान्तिपूर्वक ढग से चल रही थी।
उन्होंने आगे बताया कि उप-मण्डल प्रश्र-पत्र उडऩदस्ता गोहाना द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. भैंसवाल कलां-2 पर निरीक्षण के दौरान अनुचित साधन के 09 केस भी दर्ज किए गए तथा केन्द्र पर कार्यरत पर्यवेक्षक श्री अनिल कुमार, टीजीटी, रा.उच्च वि. रिवाड़ा एवं श्री महेश दत्त, टीजीटी,रा.उच्च वि., मुनक को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया। नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड द्वारा गठित किए गए अन्य उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर में नकल के 12 मामले दर्ज किए गए।