Tuesday, September 30, 2025
Homeहरियाणाब्लाइंड मर्डर: बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या, शव को नहर...

ब्लाइंड मर्डर: बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या, शव को नहर में फेंका

Hisar News: हिसार जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देशानुसार कार्य करते हुए मंगाली चौकी पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मामले में दूसरी आरोपी हरिकोट निवासी संतोष को गिरफ्तार किया गया है।

चौकी प्रभारी ASI राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी संतोष देवी ने अपने बेटे विजेंदर के साथ मिलकर घरेलू विवाद के चलते अपने पति रमेश कुमार के सिर में चोट मार और गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को स्याहवड़ा नहर में फेंक दिया ताकि यह प्रतीत हो कि मृत्यु डूबने से हुई है।

उल्लेखनीय है कि 13 जून 2025 को स्याहवड़ा पंप हाउस के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जिसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। पुलिस ने शव की पहचान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला थाना आजाद नगर में दर्ज किया। बाद में शव की पहचान गांव हरिकोट निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई।

पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले में एक आरोपी मृतक के बेटे विजेंदर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान मामले में दूसरी आरोपी संतोष देवी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी, मोटरसाइकिल और कपड़े बरामद किए है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

RELATED NEWS

Most Popular