Friday, November 21, 2025
Homeपंजाबअमृतसर-बटाला रोड पर दवा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 3 लोग घायल

अमृतसर-बटाला रोड पर दवा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 3 लोग घायल

अमृतसर-बटाला रोड पर कुल्लू मिल गली में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दवा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया। यह विस्फोट इतना जोरदार था कि गली में आसपास के कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और करीब तीन लोग घायल हो गए।

इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना बड़ा था कि फैक्ट्री के सामने एक घर में कुछ लोग मौजूद थे। फैक्ट्री के अंदर से कांच निकलकर घर में मौजूद लोगों पर लगा, जिससे लोग घायल हो गए हैं।

पंजाब, चुनाव आयोग ने आम जनता की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

वहीं फैक्ट्री मालिक का कहना है कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है, जो तीन लोग घायल हुए हैं उन्हें मामूली चोटें आई हैं, लेकिन फैक्ट्री के अंदर एक मशीन फटने से धमाका हुआ है। जिससे फैक्ट्री के अंदर भी काफी नुकसान हुआ है।

वहीं इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बटाला रोड कुल्लू मिल गली में ब्लास्ट की खबर सामने आई थी. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो वहां एक मशीन में विस्फोट हो गया है. इस धमाके में तीन लोग घायल भी हुए हैं. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

RELATED NEWS

Most Popular