Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस की नाक के नीचे चल रही शराब की कालाबाजारी, ठेकेदार...

रोहतक पुलिस की नाक के नीचे चल रही शराब की कालाबाजारी, ठेकेदार ने एक तस्कर पकड़ा

- Advertisment -

ओल्ड सब्जी मंडी थाने के अंतर्गत पड़ने वाले गोहाना अड्डा क्षेत्र में शाम होते ही सैकंड़ों रेहड़ियां लग जाती है। लोगो का आरोप है कि अधिकतर रेहड़ियों पर अवैध रूप से शराब बेचीं जाती है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस की कार्यप्रणाली पर आये दिन उँगलियाँ उठती रहती हैं। कुछ दिन पहले सिटी थाने के 5 पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली और न देने पर मारपीट पर निलंबित कर दिया गया तो वही वहीं गोहाना अड्डे पर अब पुलिस की नाक के नीचे अवैध शराब बेचने का मामला सामने आया है। जी हाँ पुलिस के नाक के नीचे शराब की अवैध कालाबाजारी का धंधा फलफूल रहा है। गोहाना अड्डे पर धड़ल्ले से रेहड़ी वाले शराब बेच रहे हैं।

जानकारी देते हुए शराब ठेकेदार

रोहतक के गोहाना अड्डे पर एक ठेका संचालक ने आम जनता के साथ मिलकर एक शराब तस्कर को रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ठेका संचालक ने बताया शराब तस्कर सुभाष चौक से कट्टे में शराब भरकर ला रहा था। उसने आरोप लगाया कि शहर के कई क्षेत्रों में रेहड़ी संचालक भी अवैध रूप से शराब बेचने का काम करते है।

लेकिन चौकाने वाली बात ये है कि ये सारा काम पुलिस विभाग और एक्ससाइज डिपार्टमेंट की नाक के नीचे हो रहा है और किसी को इसको भनक तक नहीं लगी। अब ठेका संचालक ने खुद ही शराब तस्कर को पकड़ा और उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी।

आपको बता दें ओल्ड सब्जी मंडी थाने के अंतर्गत पड़ने वाले गोहाना अड्डा क्षेत्र में शाम होते ही सैकंड़ों रेहड़ियां लग जाती है। लोगो का आरोप है कि अधिकतर रेहड़ियों पर अवैध रूप से शराब बेचीं जाती है। पुलिस प्रशासन के लिए ये बात शर्मनाक है कि आम जनता अब चोर और तस्करो को पकड़ कर पुलिस को सौंप रही है और रोहतक पुलिस पर अवैध वसूली जैसे आरोप लग रहे है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular