Thursday, January 9, 2025
Homeहरियाणाबीजेपी ने साधे जाट, ब्राह्मण, गुर्जर और दलित, हरियाणा की नई सरकार...

बीजेपी ने साधे जाट, ब्राह्मण, गुर्जर और दलित, हरियाणा की नई सरकार में ऐसे बने जातीय समीकरण

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने हरियाणा में बड़ा बदलाव किया है। बीजेपी ने हरियाणा में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया है। ओबीसी समुदाय में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले नेता नायब सिंह सैनी को बीजेपी ने हरियाणा का नया सीएम बनया है।

नायब सैनी को चंडीगढ़ में राजभवन में मंगल वार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शपथ दिलाई। बीजेपी के 4 और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया है। बीजेपी के विधायक कंवर पाल, मूलचंद शर्मा, जय प्रकाश दलाल और बनवारी लाल को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने भी मंत्री पद की शपथ ली। ये पांचों निवर्तमान खट्टर मंत्रिमंडल में मंत्री थे।

आइए जानते हैं बीजेपी ने क्यों खेला इन विधायकों पर दांव…

रणजीत सिंह चौटाला

रणजीत सिंह चौटाला रानिया से विधायक है। वो जाट समुदाय से आते हैं। चौधरी रणजीत सिंह चौटाला पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल के बेटे हैं। वो हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के दादा लगते हैं। उन्होंने 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में रानिया की सीट निर्दलीय के रूप में जीती थी। चुनाव के बाद बीजेपी का समर्थन किया और खट्टर सरकार में मंत्री बने। बीजेपी ने उन्हें मंत्री बनाकर जाट वोटों को साधा है।

बनवारी लाल

डॉक्टर बनवारी लाल हरियाणा की बावल विधानसभा सीट से विधायक है। वो दलित समुदाय से आत है। उनकों मंत्रिमंडल में शामिल कर बीजेपी में दलित वोटों को साधने की कोशिश की है। बनवारी लाल पिछली सरकार में भी मंत्री थे।

कंवरपाल गुर्जर

कंपरपाल गुर्जर को भी नायब कैबिनेट में जगह मिली है। पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री रहे कंवरपाल गुर्जर समाज से आत है। हरियाणा मंत्री में वो एक गुर्जर चेहरे के तौर पर शामिल किए गए हैं। बीजेपी ने उन्हें मंत्रिपद देकर गुर्जर वोटों का साधने का प्रयास किया है। कंपरपाल गुर्जर ने 1990 में बीजेपी ज्वाइन की थी। उन्होने 1991 में पहली बार चुनाव लड़ा था। वो तीन बार हरियाणा बीजेपी के प्रदेश महासचिव रहे हैं।

मूल चंद शर्मा

मूलचंद शर्मा (बल्लभगढ़) एक ब्राह्मण चेहरा हैं। मूल चंद शर्मा हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री थे। उनके पास खान एंव भूविज्ञान, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण और चुनाव के 3 अन्य विभाग भी हैं। मूलचंद शर्मा का जन्म 4 अप्रैल 1964 में बल्लबगढ़ में हुआ था। इनके पिता का नाम स्व. मिठन लाल शर्मा है। वो कॉलेज में छात्र राजनीति में शामिल हुए । तब उन्होंने इनेलो उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। लेकिन बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए। वह 2014 में विधायक बने। मूलचंद शर्मा हरियाणा की बल्लभगढ़ सीट से बीजेपी विधायक हैं। बीजेपी ने उन्हें मंत्रिपद देकर ब्राह्मण वोटर्स को साधा है।

जेपी दलाल

हरियाणा में मंत्रिपद की शपथ लेने वाले विधायकों में जेपी दलाल लोहारू क्षेत्र से विधायक है। जेपी दलाल जाट समुदाय से आते हैं। जेपी दलाल ने 2014 में बीजेपी का दामन थामा था। वो पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं। 2019 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्हें कृषि मंत्री बनाया गया था। इसके अलावा वो बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वो किसान सेल के प्रभारी समेत कई जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा चुके हैं। बीजेपी ने उन्हें मंत्री पद देकर जाट वोटर्स को साधा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular