Friday, August 22, 2025
Homeदिल्लीभाजपा सांसद ओम बिरला बने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष

भाजपा सांसद ओम बिरला बने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष

भाजपा सांसद ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं। ओम बिरला को ध्वनिमत से लोकसभा का स्पीकर चुना गया है। जिसके बाद ओम बिरला को नेता सदन नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी स्पीकर के आसन तक लेकर गए।

बता दें कि ओम बिरला पहली बार 2014 में  राजस्थान के कोटा से लोकसभा सांसद बने थे। वह 2019 में दोबारा जीते और उन्हें सर्वसम्मति से 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। वह कोटा से इस बार लगातार तीसरी बार सांसदी का चुनाव जीते हैं।

सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। विपक्ष की ओर से के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा गया। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए प्रस्ताव का सभी के सामने रखा। ध्वनिमत के आधार पर उन्होंने ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के लिए आमंत्रित किया।

 पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं…आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं…अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है…हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे…”

राहुल गांधी ने ओम बिरला को दी बधाई, कहा-

इस दौरान विपक्ष नेता राहुल गांधी ने स्पीकर निर्वाचित होने पर ओम बिरला को बधाई दी। राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है। सरकार के पास पॉलिटिकल पावर ज्यादा है लेकिन विपक्ष भी भारत का प्रतिनिधित्व करता है। हमें भरोसा है कि आप हमारी आवाज हमें उठाने देंगे। विपक्ष की आवाज दबाना अलोकतांत्रिक है। विपक्ष आपकी पूरी मदद करेगा।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular