Thursday, September 19, 2024
HomeदेशHaryana BJP Sankalp Patra 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP...

Haryana BJP Sankalp Patra 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र हुआ जारी, किए ये वादे…

Haryana BJP Sankalp Patra 2024:  हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस संकल्प पत्र में महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीने, हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर, हर जिले में ओलंपिक खेल नर्सरी, 2 लाख लोगों को रोजगार देने समेत 20 वादे किए गए हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया और मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछले 10 सालों में हरियाणा को बदला है और उसका फर्क साफ दिखता है। 2014 में हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 37 हजार थी, जबकि आज हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय 3 लाख तक पहुंचाकर उसे दोगुना कर दिया गया है। 2014 से पहले हरियाणा का निर्यात मात्र 68,000 करोड़ का था, जो अब बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये का हो गया है। 2014 से पहले मात्र 7 मेडिकल कॉलेज होते थे, जबकि आज 15 मेडिकल कॉलेज हैं। हमारी भाजपा सरकार में मेडिकल कॉलेज की सीट की संख्या भी तीन गुनी हो गई हैं। 2014 में हरियाणा में मात्र 538 गांवों में ही 24 घंटे बिजली उपलब्ध होती थी जबकि, भाजपा की पिछले 10 साल की सरकार में 5800 गांव में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित है। भाजपा की सरकार में फसलों से संबंधित मुआवजे में 10 गुना वृद्धि हुई, साथ ही फसल खराब होने की स्थिति में मुआवजे की दर 6000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति एकड़ कर दी गई।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 और 2019 के अपने संकल्प पत्रों के एक-एक संकल्प को पूरा किया है। वहीं नड्डा ने भरोसा जताया कि इस घोषणापत्र में वर्णित सभी संकल्पों को भारतीय जनता पार्टी योजनाबद्ध तरीके से पूरा करेगी।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने  कांग्रेस के घोषणापत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो रिवायत चलाई उसने संकल्प पत्र या मेनिफेस्टो को ‘डाइल्यूटेड डॉक्यूमेंट’ बना दिया और उसकी प्रासंगिकता को खत्म कर दिया। उनके लिए यह महज औपचारिकता है, सिर्फ एक रिवायत को पूरा करने जैसा है। कांग्रेस का घोषणापत्र मात्र लोगों के साथ छलावा करने के लिए होता है। 10 साल पहले हरियाणा की छवि पर्ची और खर्ची पर आधारित नौकरी लगवाने के कारण धूमिल हो रही थी और हरियाणा जमीनों के घोटाले के लिए जाना जाता था। कांग्रेस के असली घोषणापत्र में जमीन का घोटाला, कम दाम में जमीन को खरीद लेना और मुनाफा कमाना, किसानों की जमीन हड़प लेना आदि शामिल था। 10 साल पहले हरियाणा की सरकार की भ्रष्टाचार की छवि हुआ करती थी और हर सरकार भ्रष्टाचारी कहलाती थी।

संकल्प पत्र में भाजपा ने 20 वादे किए हैं

  • सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपए
  • IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन
  •  चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा
  •  24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद
  •  2 लाख युवाओं को ‘बिना पर्ची बिना खचर्ची’ पक्की सरकारी नौकरी
  •  5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
  • सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
  • हर जिले में ओलंपिक खेलों के लिए नर्सरी
  •  हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपए में सिलेंडर
  • अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर
  • हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
  • भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
  • भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत
  • छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
  • DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
  • भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति (स्कालरशिप)
  • सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी
  • हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
  • दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क बनाया जाएगा।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular