Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में BJP-JJP की अलग होंगी राहें! दुष्यंत अकेले चुनाव लड़ने की...

हरियाणा में BJP-JJP की अलग होंगी राहें! दुष्यंत अकेले चुनाव लड़ने की बना रहे रणनीति?

- Advertisment -

हरियाणा में साल 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की राह आसान नहीं होने वाली है. जेजेपी ने संकेत दिए हैं वो अकेले विधानसभा चुनाव लड़ सकती है.

- Advertisment -

हरियाणा। हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने की अटकलों के बीच अब जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने साफ कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इससे पहले ही जब राजस्थान में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं होने के चलते जजपा ने अकेले ही अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे तब ऐसे में ये साफ हो गया है कि हरियाणा में भी अब जजपा और भाजपा अकेले ही मैदान में उतरेंगे।

वहीँ पिछले दिनों भी बीजेपी-जेजेपी के नेताओं के बीच जुबानी खींचतान देखने को मिली थी। फिर बीच में मामला शांत पड़ गया था। दोनों पार्टियों के नेता गठबंधन में चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे, लेकिन, अब जेजेपी ने कुछ ऐसा किया है, जिससे लगता है कि वो अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है। दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने एक नया पोस्टर लॉन्च किया है। इस पोस्टर में लिखा है ‘अबकी बार हरियाणा की पुकार, देवीलाल के सपनों की सरकार।’

इससे पहले प्रदेश में भाजपा के हरियाणा प्रभारी और अन्य नेताओं द्वारा भी जजपा को लेकर तल्ख बयान दिए जा चुके हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ कहते हैं कि यह चुनावी गठबंधन नहीं है, बल्कि सरकार चलाने के लिए गठबंधन है। वहीं, भाजपा के ही नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह भी लगातार जजपा को लेकर तीखे बयान देते रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को प्रदेश प्रभारी बिप्लव कुमार देव भी तल्ख बयान दे चुके हैं।

प्रभारी बिप्लव कुमार देव की तरफ से उचाना से प्रेमलता को अगला विधायक बताया गया था, जबकि इस सीट से खुद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक है। दुष्यंत चौटाला की तरफ से बीजेपी प्रभारी पर पलटवार करते हुए कहा गया था कि किसी के पेट में दर्द है, दर्द की दवाई तो मैं नहीं दे सकता। फिर बिप्लव कुमार देव ने दुष्यंत चौटाला के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई एहसान नहीं किया है। उसके इसके बदले में जेजेपी के कई विधायकों को मंत्री बनाया गया है।

उधर जेजेपी को झटका लगा है क्योंकि दादरी से पूर्व मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। सांगवान ने संकेत दिए हैं कि वो अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और अगले कुछ महीनों में बीजेपी या कांग्रेस में से किसी एक दल में शामिल हो सकते हैं। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि हलके की जनता ही उनकी राजनीतिक भविष्य का फैसला करेगी और मैं या परिवार से किसी सदस्य को आगामी विधानसभा का चुनाव दादरी से लड़वाया जाएगा। कहा कि सम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस व भाजपा को क्षेत्र में विकल्प मिलेगा। सम्मेलन में आई भीड़ ने दूसरी पार्टियों की आंखें खोल दी हैं। कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन ने रैली को रूप लिया अब हलके के विकास को लेकर घर-घर जाएंगे और उनके अनुसार ही फाइनल फैसला लिया जाएगा।

जिस तरह से राजस्थान में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं होने के चलते जजपा ने अकेले ही अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे। ऐसे में ये साफ हो गया है कि हरियाणा में भी अब जजपा और भाजपा अकेले ही मैदान में उतरेंगे। इसको लेकर जजपा ने नया पोस्टर जारी कर दिया है। पोस्टर में ताऊ देवीलाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और डॉ. भीमराव आंबेडकर के फोटो हैं और लिखा है कि इस बार हरियाणा में देवीलाल के सपनों की सरकार।

हालांकि, इससे पहले भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला कई बार यह बात कह चुके हैं कि अगर उनकी बहुमत की सरकार होती तो वह पेंशन 5100 रुपये कर देते। अपनी सरकार नहीं होने का दर्द कई बार डॉ. अजय सिंह चौटाला भी कार्यकर्ताओं के साथ साझा कर चुके हैं। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में जजपा को भाजपा के साथ गठबंधन की आस थी लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार जजपा ने अपने चुनाव चिह्न पर प्रत्याशी मैदान में उतारे। इसके बाद से हरियाणा में भी चुनावी गठबंधन की आस टूट गई थी।

पहले लोकसभा चुनाव होने हैं और इसके बाद विधानसभा चुनाव होंगे लेकिन जजपा नेताओं का अधिक फोकस लोकसभा के बजाय विधानसभा चुनाव पर है। जजपा ने नए सिरे से अपने संगठन को खड़ा करके हलका अध्यक्षों तक की नियुक्त की है और संगठन की मजबूती के लिए गांव-गांव ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा, जजपा हलका स्तर पर भी रैलियां करके अपनी ताकत का अहसास करा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular