Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, MP बृजेंद्र सिंह ने दिया...

हरियाणा में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, MP बृजेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

- Advertisment -
- Advertisment -

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। हिसार से बीजेपी MP बृजेंद्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी से इस्तीफा देने के साथ ही बृजेंद्र सिंह और उनके पिता  पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।

बता दें कि बृजेंद्र सिंह के पिता बीरेंद्र सिंह साल 2014 में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाकर केंद्रीय मंत्री बनाया गया था। वहीं साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले बीरेंद्र सिंह ने अपने बेटे बृजेंद्र सिंह को टिकट दिलवाया था। लेकिन इस बार चुनाव से पहले ही दोनों ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। दरअसल, जजपा के साथ गठबंधन जारी रखने पर बीरेंद्र और बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ने की घोषणा की थी। बीजेपी ने जजपा को एनडीए में शामिल किया है। बीजेपी ने हरियाणा में जजपा के साथ सीट को लेकर कोई एलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- आज किसानों का रेल रोको आंदोलन, 4 घंटे तक रुकेगी ट्रेन

आज रविवार की देर शाम बीजेपी की कोर कमेटी को लेकर एक बैठक होने वाली है। इस बैठक में बीजेपी के कुछ प्रत्याशियों के नाम घोषित होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि बृजेंद्र सिंह टिकट को लेकर आश्वसत नहीं थे इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी के आंतरिक सर्वे में कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद हिसार लोकसभा से पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ,पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई , डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को उतारने की तैयारी चल रही थी।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular