रोहतक। रोहतक में रिश्तों की कड़वाहट के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। केवल 10 माह पहले बुलंदशहर से विवाह कर रोहतक आई मीनू चौधरी को पता नहीं था कि उसे यहाँ आकर इतना टॉर्चर सहना पड़ेगा। हर रोज उसे पति द्वारा मारपीट का सामना करना पड़ेगा। उसे नहीं पता था कि लालची पति उसकी पुस्तैनी जमीन पर बाज की तरह नजरे गढ़ाए बैठा है।
अब महिला पर उसका पति आये दिन मारपीट कर रहा है और उस पर पुस्तैनी जमीन को बेचने का दबाव बना रहा है। कल भी विवाहिता से जमीन बेचने के लिए कहा गया जिसे उसने मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर पति ने मीनू को बेरहमी से पीटा। मीनू के पूरे शरीर पर नीले निशान है, जिसे देखकर पता चलता है कि उसे कितनी बेरहमी से पीटा गया है। मीनू ने मारपीट की शिकायत पुलिस को दी है।
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर निवासी मीनू चौधरी ने अर्बन एस्टेट थाना में शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसकी शादी करीब 10 माह पहले जुलाई 2023 में रोहतक के ताऊ नगर निवासी अरुण के साथ हुई थी। यह दोनों की दूसरी शादी थी। लेकिन उसके लालची पति ने शादी के कुछ समय बाद ही उसे पैसों को लेकर तंग करना शुरू कर दिया। उसके पास जो पैसे थे उसने पहले ही अपने पति को दे दिए थे, लेकिन अब उसका पति उसके नाम गांव की पुस्तैनी जमीन को बेचने का दबाव बना रहा है, ताकि वह रोहतक में प्लाट खरीद सके। इसके लिए वह कई बार मारपीट भी कर चुका है।
महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। वह पहले भी छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करता रहता था। मीनू चौधरी ने कहा कि 18 मई को वह अपने घर थी। आते ही उसके पति ने मेर लड़ाई झगड़ा किया और लात-घुसे व डंडे से चोटे मारी। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुका है। लेकिन पहले हाथ पांव जोड़कर समझौता कर लेता। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और मारपीट करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब मीनू का मेडिकल करवाया जायेगा और एमएलआर के आधार पर उसके पति पर कार्रवाई की जाएगी।