Bitcoin : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन लगातार तेजी जारी है। मंगलवार को 90 हजार डॉलर के काफी करीब पहुंच गई। पिछले एक हफ्ते में ही इसने करीब 32 प्रतिशत की छलांग लगाई है।
वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की कीमत में इस साल जनवरी से लेकर अभी तक की अवधि में 51 हजार डॉलर से अधिक की तेजी आ चुकी है।
बता दें कि 2024 में अब तक बिटकॉइन की वैल्यू दोगुने से ज्यादा हो गई है, जिसे US ETF की हाई डिमांड और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के फैसले से मदद मिली है। वहीं माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक बिटकॉइन 1 लाख डॉलर के स्तर तक भी पहुंच सकता है।
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने क्रिप्टो फ्रेंडली नियमों का वादा किया है और उनकी रिपब्लिकन पार्टी उनके एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।