Saturday, April 5, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक डी पार्क पर युवती से स्कूटी सवारों ने छीना पर्स, जाम...

रोहतक डी पार्क पर युवती से स्कूटी सवारों ने छीना पर्स, जाम लगा तो पकड़ा गया स्नेचर, भीड़ ने जमकर की धुनाई

जाम के कारण पकड़े गए आरोपित, पुलिस ने किया केस दर्ज, पर्स में मोवाइल समेत थे कई जरूरी कागजात

रोहतक। रोहतक में झपटमारी की लगातार वारदात हो रही हैं। एक सप्ताह पहले गांधी कैंप में डॉक्टर के छह हजार रुपये छीने, शीला बाईपास के पास वकील की पत्नी की चेन तोड़ी, जबकि सेक्टर तीन में झपटमारी की वारदात हुई। इससे पहले मोबाइल फोन छीनने की भी लगातार वारदात हो चुकी हैं। इसके बावजूद पुलिस झपटमारों पर नकेल नहीं कस सकी है। अब डीपार्क पर दिनदहाड़े पीएचडी कर रही एक छात्रा का पर्स छीन कर फरार हो गए लेकिन छात्रा और उसके पीछे आ रहे उसके भाई की दिलेरी की वजह से दोनों स्नेचर पकड़े गए।

मामले के अनुसार डीपार्क पर एक स्कूटी सवार युवती का दो युवकों ने स्कूटी से पीछा कर बैग छीन लिया। दोनों युवती से पर्स छीनकर भागने लगे। पीछे बाइक पर युवती का भाई भी आ रहा था। युवती के शोर मचाने पर उसके भाई ने स्नेचरों का पीछा किया। आगे जाम लगा होने की वजह से दोनों आरोपी भाग नहीं पाए और वहां लोगों की भीड़ ने आरोपितों को पकड़ लिया। लोगों और युवती के भाई ने पहले आरोपियों की जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रामलीला पड़ाव, नजदीक पुराना बस स्टैंड निवासी पूजा बिड़लान ने पुलिस को शिकायत दी कि वह बाबा मस्तनाथ विवि से अर्थशास्त्र में पीएचडी कर रही है। वीरवार को दोपहर करीब 1 बजे वह घर से विवि के लिए स्कूटी पर जा रही थी। आंबेडकर चौक पर उसका भाई अरुण बिड़लान बाइक पर मिला, जो नगर निगम से पीएफ कार्यालय जा रहा था। दोनों साथ-साथ चल रहे थे। जब डी पार्क से थोड़ा पहले निजी बैंक के सामने पहुंचे तो पीछे से स्कूटी पर दो युवक आए और झपटा मारकर बैग छीनकर भागने लगे। आगे जाम लगा था, तभी पीछे से अरुण व पूजा ने भागकर स्कूटी सवार युवकों को दबोच लिया। भीड़ ने भी आरोपियों को दबोचने में मदद की और जमकर पिटाई की।

इसके बाद सूचना पाकर डी पार्क पुलिस चौकी से पुलिस आ गई और आरोपियों से पूछताछ की। स्कूटी चलाने वाले का नाम मनोज व पीछे बैठे युवक का नाम पवन बताया। इसके बाद पुलिस आरोपियों को स्कूटी सहित अपने साथ ले गई। पुलिस ने आरोपी मनोज व पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, जिन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular