Bihari Jugaad: हमारे देश के लोग जुगाड़ लगाने में काफी आगे हैं. अगर दुनिया में जुगाडू लोगों की बात की जाए तो वो भारत में मिल जायेंगे. सोशल मीडिया पर आप ऐसे-ऐसे वीडियो तो खूब देखते ही होंगे. इन वीडियो में दिखाए गए जुगाड़ हैरान करने के साथ-साथ काम भी आते हैं. एक ऐसा ही जुगाड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बिहारी जुगाड़ (Bihari Jugaad) लोगों को खूब भाया
अक्सर आपने अलग-अलग फंक्शन में या फिर रेस्टोरेंट में देखा होगा कि वहां पर हाथ धोने या फिर पीने के लिए पानी को वाटर डिस्पेंसर पर रखा हुआ होता है. पानी का बड़ा सा कैन उस वाटर डिस्पेंसर पर होता है और नीचे लगे नल से लोग पानी निकालते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक अलग ही जुगाड़ आपको देखने को मिलेगा. वीडियो में एक शख्स ने बांस में जुगाड़ लगाकर उसे ही वाटर डिस्पेंसर बना दिया है. आप सभी को पता है कि बांस अंदर से खोखला होता है तो बंदे ने उसका सही इस्तेमाल किया है. एक बांस में नल फिट किया और उसके ऊपर पानी का कैन रख दिया है. इसके बाद उसे इस्तेमाल में लाने लगा.
जहां आईआईटीयन रुकता है वहां से बिहारी जुगाड़ शुरू होता
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. लोगों को ये खूब भा रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, पूरे अमेरिका समाज में डर का माहौल बना हुआ है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये बात दिल्ली तक जाएगी. तीसरे यूजर ने लिखा- बिहार में सब कुछ हो सकता है. चौथे यूजर ने लिखा- फिर ये IIT पटना के स्टूडेंट का प्रोजेक्ट होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा- बिहार है कुछ भी हो सकता है.