Friday, April 26, 2024
Homeदेशपुलिस ने मजदूरों से काम कराने पर पैसे के बदले दी शराब

पुलिस ने मजदूरों से काम कराने पर पैसे के बदले दी शराब

Bihar Liquor Ban: शराबबंदी वाले राज्य बिहार (Bihar Liquor Ban) लगातार इस कानून का मजाक बनता दिख रहा है। धड़ल्ले से राज्य में शराब की ब्रिकी हो रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक साथ तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसने  पुलिस प्रशासन की रातों की नींद उड़ा दी है। इस वायरल वीडियो की पड़ताल में पुलिस जुट गई है। वीडियो में काम कराने के बदले पुलिस मजूदरों को शराब बांट रही है।

शराब नष्ट करने के बदले मजदूरों को मिली शराब (Bihar Liquor Ban)

ये वीडियो वैशाली जिले के महुआ थाने का बताया जा रहा है। यहां पर इस साल जनवरी के महीने में शराब नष्ट करने का काम किया गया। इस दौरान भारी संख्या में मजदूरों को बुलाया गया था। लेकिन शराब नष्ट करने के बदले मजदूरों को पैसे के जगह शराब दे दिया गया था, जिसका किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिहार में शराब की बंदरबांट 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो 1 मिनट के हैं। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बंदरबांट हो रही है और वह भी पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे ये काम हो रहा है। कोई मजदूर कोई बोरे में शराब रख रहा है तो कोई अपनी जैकेट में शराब भर रहा है. वहीं कोई कपड़े में शराब को छिपा कर मौके से जा रहा है। यह सब कुछ खुलेआम चल रहा है।

ये भी पढ़ें- इंस्टा स्टोरी हिट होने के चक्कर में रचा खुदकुशी का ड्रामा, बचाने पहुंची पुलिस तो घर में सोता हुआ मिला

वायरल वीडियो को लेकर महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार सक्सेना बीते 15 दिनों से शराब नष्ट होने का काम नहीं हो रहा है। यह वीडियो पुराना लग रहा है जिसे साजिश के तहत वायरल किया गया है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular