Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरु की गई अहम योजनाओं में से एक है. 30 नवंबर 2024 तक इस योजना के अंतर्गत देश भर में कुल 7 करोड़ 15 लाख 46 हजार 633 लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इस योजना में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. उत्तर प्रदेश में अब तक इस योजना के अंतर्गत 1.17 करोड़ से अधिक लोग पंजीकृत हो चुके हैं. जबकि महाराष्ट्र इस योजना में दूसरे स्थान पर है. वहीं बिहार इस योजना में तीसरे पायदान पर है. यहां 63,59,916 लोग योजना से जुड़ चुके हैं. जबकि पश्चिम बंगाल चौथे पायदान पर है.
Atal Pension Yojana: बिहार में 44 प्रतिशत लाभार्थी महिलायें
बिहार में अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थियों में 35,54,228 पुरुष 28,04,908 महिलाएं और 780 ट्रांसजेंडर हैं. कुल ग्राहकों में तकरीबन 44 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं, जो राज्य में महिला आर्थिक सशक्तीकरण का स्पष्ट संकेत है. ये आंकड़े इस ओर संकेत करते हैं कि राज्य में न केवल आर्थिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है, बल्कि लैंगिक समावेशन की दिशा में भी ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. योजना की सफलता के पीछे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, डाकघर व सहकारी बैंकों की अहम भूमिका रही है.
ये भी शीर्ष राज्यों में शामिल
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के अतिरिक्त पश्चिम बंगाल (55,02,964) मध्य प्रदेश (41,80,699 लाख) और तमिलनाडु (46,81,351) भी शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हैं. वहीं, लद्दाख, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार जैसे छोटे केंद्र शासित प्रदेशों में संख्या अपेक्षाकृत कम है, लेकिन योजना की पहुंच वहां भी बनी हुई है.