Tuesday, March 4, 2025
HomeबिहारBihar Budget 2025: बिहार बजट में जानिए आपके लिए क्या है खास

Bihar Budget 2025: बिहार बजट में जानिए आपके लिए क्या है खास

Bihar Budget 2025: बिहार सरकार में वित्तमंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा में अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर रहे हैं. बजट पेश करने से पहले सम्राट चौधरी ने अपने आवास पर पूजा पाठ की. इसके बाद वो विधानसभा में बजट पेश करने के लिए पहुंचे. लाला रंग का बैग लेकर सदन में पहुंचते ही सत्ताधारी विधायकों ने उनका खूब स्वागत किया.

 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये का बजट पेश किया

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने इस बार 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये का बजट पेश  किया है. यह बजट पिछले वित्तीय वर्ष के बजट से  38,169 करोड़ रूपये अधिक है.  इस बढ़े हुए बजट का प्रयोग राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों के विकास में खर्च किया जायेगा.

Bihar Budget 2025-26 Live Updates Nitish Government Big Announcement Fm Minister Samrat Choudhary - Amar Ujala Hindi News Live - Bihar Budget 2025 Live :सम्राट चौधरी ने पेश किया 3.17 लाख करोड़

शिक्षा पर 60 हजार 964 करोड़ रुपये शिक्षा पर खर्च होंगे 

सम्राट दौधरी ने अपने भाषण में बताया कि इस बार बजट के 60 हजार 964 करोड़ रुपए राज्य के शिक्षा पर खर्च होंगे. 20 हजार 335 करोड़ स्वास्थ्य विभाग पर खर्च किया जाएगा. इसके अतिरिक्त 17 हजार 831 करोड़ गृह विभाग के लिए प्रावधान किया गया है. वहीं 13 हजार 484 करोड़ रुपये ऊर्जा के लिए खर्च किए जाएंगे. एससी एसटी के के 1735 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.

1289 करोड़ की लागत से बाजार समिति का विकास होगा

प्रदेश में  1289 करोड़ की लागत से बाजार समिति का विकास किया जाएगा. एमएसपी पर मूंग और अरहर दाल खरीदा जाएगा. सभी प्रखंड में कोड स्टोर बनाया जाएगा. सुधा के तर्ज पर तरकारी सुविधा आउटलेट प्रखंड के स्तर पर खोला जाएगा. प्रखंड में सहकारी समिति का गठन किया गया है. वहीं प्राथमिक सब्जी उत्पादन समिति का गठन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- http://जल्द ही बिहार का ये जिला बनेगा इंडस्ट्रियल हब

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular